HomeBikeभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc स्कूटर कौन सा है

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc स्कूटर कौन सा है

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है बाइक होता डॉट कॉम में आज हम बात करने वाले हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc स्कूटर कौन सा है अगर आप एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और आपको समझ में नहीं आता है हम कौन से स्कूटर ले तो मैं आपको बता दूं आज हम आपको पांच ऐसे स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो इंडिया में काफी पॉपुलर हैं और इस स्कूटर के अंदर 125 सीसी का इंजन दिया गया है तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर का कीमत क्या है फीचर क्या है स्पेसिफिकेशंस क्या है

1. TVS Ntorq 125

दोस्तों अगर हम बात करें 125cc सेगमेंट में सबसे स्कूटर कौन सा है तो सबसे पहले TVS Ntorq 125 का नाम आएगा क्योंकि यह एक ऐसा स्कूटर है जिसका डिमांड पूरे भारत में है और यह स्कूटर काफी ज्यादा बिक्री होता है अगर आप 125cc का स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए TVS Ntorq 125 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसके अंदर 124.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो 9.38 Ps का पावर उत्पन्न करता है और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है, TVS Ntorq 125 स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,956 रुपीस है और टॉप वैरीअंट की कीमत 99,961 रुपया है

Engine124.9 cc
Mileage56 kmpl
Top Speed95 kmph
Fuel Tank5.8 L
Starting Price₹ 79,956

2. Suzuki Burgman Street

दोस्तों अगर हम 125cc के अंदर दूसरा स्कूटर देखें तो Suzuki Burgman Street का नाम आता है इस स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹90200 है और टॉप वैरीअंट की कीमत ₹112000 है जय स्कूटर ज्यादातर पॉपुलर सिटी में फेमस है इस स्कूटर को आप गांव घर में कम ही देख पाएंगे कि की है स्कूटर दिखने में काफी अट्रैक्टिव और सपोर्ट स्कूटर के जैसा लगता है तो लोग इसे स्कूटर को गांव घर में खेलना पसंद नहीं करते हैं Suzuki Burgman Street स्कूटर के अंदर आपको 124 सीसी का इंजन मिल जाता है जो 8.6 पी एस का पावर उत्पन्न करता है और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है, Suzuki Burgman Street स्कूटर में आपको 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है

Engine124 cc
Mileage48 kmpl
Top Speed90 kmph
Fuel Tank5.5 L
Starting Price₹ 90,200

3. Yamaha RayZR 125

दोस्तों हमारी तीतरी स्कूटर है Yamaha RayZR 125 जो 125cc सेगमेंट के अंदर आता है इस स्कूटर में आपको 125cc का इंजन मिल जाता है जो 8.2 पीएस का पावर जनरेट करता है और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹81000 है और टॉप वेडीएल की कीमत ₹91000 है यह स्कूटर लिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है और इसका ग्राफिक डिजाइनिंग भी काफी अच्छा है इस स्कूटर में आपको एलईडी हेडलाइट मिल जाते हैं और Yamaha RayZR 125 स्कूटर के अंदर 6 वैरीअंट दिए गए हैं आप अपने पसंद का ले सकते हैं

Engine125 cc
Mileage58 kmpl
Top Speed90 kmph
Fuel Tank5.2 L
Starting Price₹ 81,000
Yamaha RayZR 125

4. Suzuki Access 125

दोस्तों हमारा चौथा स्कूटर है जो 125cc के अंदर आता है और यह स्कूटर्स सुजुकी कंपनी की तरफ से हैं Suzuki Access 125 स्कूटर डिस्प्ले में काफी सिंपल लगता है इसके अंदर काफी अच्छा पावर दिया गया है इसमें आपको 124 सीसी का इंजन मिल जाता है जो 8.7 पीएस का पावर जनरेट करता है और और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इस स्कूटर में आपको डिस ब्रेक ले जाते हैं अगर हिम्मत की बात करें तो इसका शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹77,900 है और टॉप वैरियंट कि कीमत ₹87500 है Suzuki Access 125 स्कूटर में आपको 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाते हैं

Engine124 cc
Mileage57 kmpl
Top Speed92 kmph
Fuel Tank5.6 L
Starting Price₹ 77,900

5. TVS Jupiter 125

दोस्तों हमारा आखरी स्कूटर है TVS Jupiter 125 जिसके अंदर 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है और इस स्कूटर में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है यह स्कूटर 8.4 बीएचपी का पावर जनरेट करता है और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है स्कूटर के अंदर कोल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है अगर हम बात करें TVS Jupiter 125 स्कूटर की कीमत के बारे में इसका शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 84568 रूपया है और टॉप वैरीअंट की कीमत ₹91510 है अगर आप किसी स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं यह भी काफी पॉपुलर है भारत में

Engine124.8 cc
Mileage50 kmpl
Top Speed90 kmph
Fuel Tank5.1 L
Starting Price₹ 84,568
TVS Jupiter 125

निष्कर्ष

दोस्तों यहां पर मैंने आपको जितने भी स्कूटर के बारे में बताएं हैं यह किसी भी तरीके का विज्ञापन पोस्ट नहीं है यहां पर मैंने अपने अनुभव से आपको बताए हैं भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला स्कूटर कौन से हैं 125cc सेगमेंट के अंदर अगर आप अपने लिए 125cc का अच्छा स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आप इस में से किसी एक स्कूटर को ले सकते हैं यह आपकी मर्जी है अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तुझको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here