HomeBikeBest Bike Under 1 Lakh in India 2023

Best Bike Under 1 Lakh in India 2023

Best Bike Under 1 Lakh in India 2023 Price, Features, Specifications (Review) : क्या आप लोग 1 Lakh के Under एक अच्छा Bike ढूंढ रहे हैं, जिसमें आपको अच्छा Mileage मिले, उसका कीमत भी एक लाख के नीचे हो और बाइक दिखने में भी काफी खूबसूरत हो, अगर आप 2023 में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं Best Bike Under 1 Lakh तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहे, आज हम आपको पांच ऐसे मोटरसाइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसका कीमत एक लाख से नीचे हैं । और बाइक में काफी सारे फीचर्स मिलते हैं, वह सब कुछ हम आपके के साथ शेयर करने वाले हैं, और आपको यह भी बताएंगे Bike का On Road Price, Off Road Price कितना है आपके शहर में, तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं

1. Honda SP 125

दोस्तों हम सब का पसंदीदा बाइक और एक नंबर पर आने वाला बाइक Honda SP 125 इस बाइक के अंदर 124.0 सीसी का इंजन दिया गया है । और इस बाइक में आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है । इस बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं |

Honda SP 125 बाइक में दो वैरीअंट मिल जाते हैं डिस ब्रेक और ड्रम ब्रेक, ड्रम ब्रेक का Ex-Showroom Price ₹84,200 हैं और डिस ब्रेक का Ex-Showroom Price ₹88.200 हैं । अगर हम Honda SP 125 बाइक का On Road Price पता करें तो तो इसका ऑन रोड कीमत ड्रम ब्रेक का ₹98,300 है अगर वही हम डिस ब्रेक वेरिएंट की कीमत जाने तो इसका कीमत ₹1,02,740 है

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और बाइक चलाने में काफी स्मूथ है और बाइक का डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है

2. TVS Raider 125

दोस्तों नंबर दो पर आता है एक ऐसा मोटरसाइकिल जो आपको एक लाख के अंदर में स्पोर्ट बाइक वाली फीचर से देता है उस बाइक का नाम है TVS Raider 125 इस बाइक को टीवीएस कंपनी ने 2022 के आखिरी महीने में लॉन्च किया था और यह बाइक कि देखते ही देखते भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है, इस बाइक को ज्यादातर खरीदने वाले युवक होते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इस बाइक का फीचर्स स्पेसिफिकेशंस कीमत क्या है ।

TVS Raider 125 एक कमयूटर बाइक हैं जो दिखने में स्पोर्ट बाइक की तरह लगता है TVS Raider 125 बाइक में आपको तीन वैरीअंट मिल जाते हैं, 1. Drum, 2. Disc, 3. SmsrtXonnect तीनों वैरीअंटा कीमत अलग-अलग है, ड्रम ब्रेक का ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,00,700 है, डिस ब्रेक का ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,08,000 है, और स्मार्ट एक्स कनेक्ट वैरीअंट का ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,15,000 है

TVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है, जो 11.2 bhp का मैक्स पावर जनरेट करता है 7500 rpm पर और 11.2 Nm का Max Torque जनरेट करता है 6000 rpm पर, TVS Raider 125 बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिल जाते हैं, और TVS Raider 125 के टॉप वैरियंट SmartXonnect में TFT डिस्प्ले भी मिल जाते हैं, जिसमें आप अपना मोबाइल फोन का नोटिफिकेशन देख सकते हैं, नेवीगेशन सेट कर सकते हैं, वॉइस असिस्टेंट का ऑप्शन मिल जाते हैं और कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं

आप अपने Bike को मोबाइल फोन के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं, TVS Raider 125 मोटरसाइकिल में आपको LED Headlights मिल जाते हैं और LED Tail Light मिल जाते हैं, यह बाइक भी काफी अच्छा है अगर आप लेना चाहते हैं ले सकते हैं अपने नजदीकी टीवीएस के शोरूम पर जाकर

TVS Raider 125

3. Bajaj Pulsar 125

दोस्तों अब हम बात करते हैं Best Bike Under 1 Lakh List के तिसरे Bike के बारे में, इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar 125 यह बाइक काफी सालों से भारतीय मार्केट में अपना एक अलग ही पहचान बनाया है । तो अगर आप सोच रहे हैं Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल ले या नहीं ले तो इसको पूरा पढ़ें हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं । Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल में आपको 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है और इस मोटरसाइकिल में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है

Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल में आपको एक मेन चीज नहीं मिलता है । LED Headlights आजकल जितने भी बाइक आते हैं सभी में आपको एलईडी हेडलाइट मिलते हैं पर इसमें आपको नहीं मिलता है, Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल का टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, Bajaj Pulsar 125 बाइक में आपको टोटल 6 वैरीअंट मिल जाते हैं जिसका एक्स शोरूम कीमत आप नीचे में आप देख सकते हैं

Bajaj Pulsar 125 Price

Ex-Showroom PriceOn Road Price
Drum BS VI – ₹82,712Drum BS VI – ₹94,640
Drum Split Seat – ₹84,834Drum Split Seat – ₹97,506
Disc BS VI – ₹87,886Disc BS VI – ₹1,03,413
Carbon Single Seat – ₹89,839Carbon Single Seat – ₹1,05,727
Disc Split Seat – ₹90,750Disc Split Seat – ₹1,06,550
Carbon Split Seat – ₹92,181Carbon Split Seat – ₹1,08,352

अगर हम वही Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल के ऑन रोड कीमत की बात करूं तो इसका ऑन रोड कीमत ऊपर राइट साइड में आप देख सकते हैं, अगर आप इस मोटरसाइकिल को लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं इस मोटरसाइकिल में आपको टोटल 9 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं आप अपने पसंद का बाइक ले सकते हैं

4. Hero Glamour Xtec

दोस्तों Best Bike Under 1 Lakh के लिट में हमारा चौथा बाइक हैं Hero Glamour Xtec हीरो कंपनी का यह बाइक भारत के कोने कोने में फेमस है अगर आप भी सोच रहे हैं इस बाइक को लेने की तो चलिए हम आपको बताते हैं इस बाइक की कीमत कीचड़ से स्पेसिफिकेशंस क्या है और यह बाइक एक लाख के अंदर में सही है कि नहीं, Hero Glamour Xtec बाइक में आपको 124.7 सीसी का इंजन मिल जाता है जो 10.72 bhp का Max Power जनरेट करता है 7500 rpm पर और 10.6 Nm का Max Torque जनरेट करता है 6000 rpm पर ।

Hero Glamour Xtec बाइक में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है और इस बाइक के अंदर 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं । Hero Glamour Xtec बाइक में आपको दो वैरीअंट मिल जाते हैं 1. Drum alloy, 2. Disc Alloy दोनों वेरियन का एक्स शोरूम कीमत नीचे में आप देख सकते हैं, Hero Glamour Xtec Drum Alloy का Ex-Showroom Price ₹86,446 हैं और Disc Alloy का Ex-Showroom Price ₹91,033 हैं । अगर हम ऑन रोड कीमत की बात करें तो ड्रम वैरीअंट का ऑन रोड कीमत ₹1,01,561 है और डिस ब्रेक का ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,05,027 है ।

Hero Glamour Xtec बाइक में आपको Digital Speedometer मिल जाता है, और Hero Glamour Xtec के अंदर आपको LED Headlights मिल जाते हैं और इसमें आपको Mobile App Connectivity का Features मिल जाते हैं और साथ ही साथ USB Charging Port और GPS Navigation का भी फीचर दिए गए हैं

अगर आपका बजट एक लाख तक है तो आप Hero Glamour Xtec मोटरसाइकिल को ले सकते हैं

5. Hero Super Splendor

अब हमारा आखरी बाइक Hero Super Splendor जो Best Bike Under 1 Lakh लिस्ट में आते हैं, Hero Super Splendor काफी अच्छा बाइक है इस बाइक में 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं और हीरो सुपर स्प्लेंडर के अंदर 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है और इस बाइक में आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा और Hero Super Splendor के अंदर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं ।Hero Super Splendor बाइक में आपको चार वेरिएंट मिल जाते हैं जिसका कीमत आप नीचे में देख सकते हैं

Hero Super Splendor Price

Ex-Showroom PriceOn Road Price
Drum Black and Accent – ₹78,627Drum Black and Accent – ₹92,750
Drum Alloy 2022 – ₹80,092Drum Alloy 2022 – ₹93,510
Disc Black and Accent – ₹83,522Disc Black and Accent – ₹97,037
Disc Alloy 2022 – ₹84,175Disc Alloy 2022 – ₹98,360

और Hero Super Splendor में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं जैसे इस बाइक में आपको मोबाइल चार्ज रिपोर्ट मिल जाते हैं सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाते हैं इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन में जाते हैं और हैलोजन हेडलाइट मिल जाते हैं यह बाइक उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो व्यापार करते हैं अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं काफी मजबूत बाइक है

Hero Super Splendor

Conclusion

दोस्तों अभी जो हमने आपको बताए हैं Best Bike Under 1 Lakh इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कौन से बाइक में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं, तो अब आप अपने हिसाब से यह डिसाइड कर सकते हैं आपको कौन सा बाइक लेना है कौन से बाइक में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कौन से बाइक वैल्यू फॉर मनी है, अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here