HomeBikeBike RC Card Hypothecation Removal Process Online 2023

Bike RC Card Hypothecation Removal Process Online 2023

नमस्कार दोस्तों बाइक होता डॉट कॉम में आप सभी का स्वागत है आज हम आप सभी को बताने वाले हैं, अगर आप अपना मोटरसाइकिल लोन पर लिए हैं और आप अपना लोन पूरा जमा कर दिए हैं और आपका लोन खत्म हो गया है तो आप किस तरीके से अपने RC card या अपने स्मार्ट कार्ड से फाइनेंशियर का नाम कैसे हटा सकते हैं

जैसे कि आपको पता है अगर आप कोई भी गाड़ी लोन पर लेते हैं चाहे मोटरसाइकिल हो या कार हो तो आपके आरसी कार्ड में फाइनेंशियर का नाम होता है इसका मतलब यह है कि उस गाड़ी का आधा मालिक आप है और उस गाड़ी का आधा मालिक लोन देने वाली कंपनी है

जब आप लोग खत्म कर देते हैं पूरा लोन भर देते हैं तो अब कंपनी का नाम आरसी कार्ड पर नहीं होना चाहिए वह गाड़ी अब पूरा आपका है तो इसके लिए आपको अपने आरसी कार्ड से बैंक मैनेजर का नाम हटाना है और सिर्फ अब आपको अपने आरसी कार्ड पर आपको अपना नाम रखना है

उससे यह होगा आप अपने गाड़ी का 100% खुद मालिक है तो चलिए हम आपको बताते हैं आप अपने स्मार्ट कार्ड से रजिस्ट्रेशन कार्ड से बैंक का नाम कैसे रिमूव कर सकते हैं

Bike RC Card Hypothecation Remove Online

दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है parivahan.gov.in उसके बाद भारत सरकार का परिवहन वेबसाइट ओपन हो जाएगा वहां पर आपको आरसी रिमूवल के लिए रिक्वेस्ट डालना है जब आप अप्लाई करने के लिए जाएंगे तो आपसे कुछ जानकारी पूछा जाएगा जैसे आपका मोबाइल नंबर आपका एड्रेस गाड़ी नंबर और आपसे ₹300 का ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन होगा पेमेंट करने के बाद आपका चालान जनरेट हो जाएगा चालान जनरेट होने के बाद

आप ऑनलाइन परमिट वाला क्लिप ले लीजिए अपनी गाड़ी का आरसी कार ले लीजिए लोन क्लोज करने के बाद आपको एनओसी पेपर मिला था वह पेपर ले लीजिए अपना इंश्योरेंस ले लीजिए और आप अपने गाड़ी का पोलूशन बना लीजिए और जिसके नाम पर गाड़ी है उसका आधार कार्ड का फोटो कॉपी ले लीजिए यह सारा डॉक्यूमेंट लेकर आपको अपने आरटीओ ऑफिस में जाना है

और वहां पर आपको पूछना है हम अपने आरसी कार्ड से Hypothecation Remove करना चाहते हैं फॉर्म कहां पर जमा करना है उसके बाद जहां पर आपको बता देगा तो आप अपना सारा डॉक्यूमेंट वहां पर जमा कर दीजिए उसके बाद आपके आरसी कार्ड से बैंक का नाम हट जाएगा

और आपका जो आरसी था वह आरसी जमा ले लेगा और आपको मैं आरसी बना कर देगा फॉर्म जमा लेने के बाद आपके घर पर 10 से 15 दिन के अंदर में एक नया आरसी कार्ड आएगा उस आरसी कार्ड में सिर्फ आपका नाम रहेगा उस आरसी कार्ड में बैंक का नाम नहीं रहेगा

Conclusion

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे आप किस तरीके से अपनी बाइक के आरसी कार्ड से Bike Hypothecation किस तरीके से रिमूव कर सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा है जिसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here